जैसा की स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC ने कुछ दिन पहले 46,617 जीडी कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसकी परीक्षा 20 फरवरी 2024 से 7 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गयी थी। वहीँ अभ्यर्थी अब बेसब्री के साथ परीक्षा अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। SSC GD Sarkari Result 2024 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ आपको इस पेज के माध्यम से चेक कर सकेंगे।
SSC GD Result 2024: डायरेक्ट लिंक से देख सकेंगे रिजल्ट
विभिन्न मीडिया सोर्सेज से मिल रही जानकारी के अनुसार ऐसी उम्मीद है कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही जीडी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस पेज पर दी गयी डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
SSC GD Result 2024: 46,617 पदों पे होनी है भर्तियाँ
आपकी जानकारी के लिए बता दें 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक एसएससी जीडी भर्ती 2024 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की गयी थी, जहाँ इस भर्ती के माध्यम से कुल 46,617 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें से 12,076 बीएसएफ के लिए, 13,632 सीआईएसएफ के लिए, 9410 सीआरपीएफ के लिए, 1926 एसएसबी के लिए, 6287 आईटीबीपी के लिए, 2990 एआर के लिए और 296 एसएसएफ के लिए निर्धारित किये गए थे.
Check SSC GD Constable Result 2024 – Click Here
SSC GD Result 2024: अगले पड़ाव के लिए रहें तैयार!
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में सीबीटी परीक्षा के बाद अगला पड़ाव होता है पीईटी एवं पीएसटी परीक्षा का जहाँ सीबीटी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को शारीरिक परिक्षण के लिए बुलाया जाता है. जिसमे विभिन्न मानकों के आधार पर अभ्यर्थियों का परीक्षा किया जाता है. अब जब की परीक्षा आयोजित हुए काफी वक़्त हो चुका है, और परीक्षा परिणाम एवं पीईटी/पीएसटी तिथियों की घोषणा अब किसी भी वक़्त की जा सकती है. ऐसे में सभी उम्मीदवारों को इस भर्ती के अगले पड़ाव के लिए भी अब तैयार रहने की आवश्यकता है.
SSC GD Result 2024: कब जारी होगा जीडी कांस्टेबल परीक्षा परिणाम?
जैसा कि 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक आयोजित हुई SSC GD Constable भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी एसएससी द्वारा 03 अप्रैल को जारी कर दी गयी थी, जिसके बाद से अभी तक इस भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे परीक्षा परिणाम, पीईटी / पीएसटी परीक्षा जैसी किसी भी तरह की कोई सूचना आयोग द्वारा जारी नहीं की गयी है.
वहीँ अगर मीडिया ख़बरों की मानें तो, जीडी कांस्टेबल भर्ती के परीक्षा के परिणाम जून अंतिम सप्ताह अथवा जुलाई के पहले सप्ताह तक जारी किये जाने की उम्मीद है. फ़िलहाल अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर किसी भी तरह आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
SSC GD Result 2024: कैसे देखें रिजल्ट?
नीचे दी गयी लिंक के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर दिख रहें ‘रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करें।
‘SSC GD रिजल्ट 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
चयनित उम्मीदवारों और उनके रोल नंबर के साथ एक पीडीएफ फाइल प्रदर्शित की जाएगी।
अपना रोल नंबर, नाम और योग्यता स्थिति चेक करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ फाइल को सेव और डाउनलोड करके अपने पास रख लें.
Content Disclaimer and Copyright Notice
Content Disclaimer
The content provided on this website is sourced from various RSS feeds and other publicly available sources. We strive to ensure the accuracy and reliability of the information, and we always provide source links to the original content. However, we are not responsible for the content’s accuracy or any changes made to the original sources after the information is aggregated on our site.
Fair Use and Copyright Notice
This website may contain copyrighted material, the use of which has not always been specifically authorized by the copyright owner. We believe this constitutes a “fair use” of any such copyrighted material as provided for in section 107 of the US Copyright Law.
In accordance with Title 17 U.S.C. Section 107, the material on this site is distributed without profit to those who have expressed a prior interest in receiving the included information for research and educational purposes. If you wish to use copyrighted material from this site for purposes of your own that go beyond fair use, you must obtain permission from the copyright owner.